आसनसोल : बीते 24 अगस्त की रात वार्ड नंबर 66 के पार्षद खालिद खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या करने के मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने गया जिले से आरोपी अफजल खान को गिरफ्तार कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे दोबारा गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.
सीजेएम ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि इस कांड के दो आरोपी टिंकू शेख तथा कादिर शेख फिलहाल जेल में हैं. मामले पर मृतक खालिद खान के भाई अरमान खान ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार बीते 24 अगस्त की रात रोज की तरह जब शिकायतकर्ता के भाई खालिद खाना खाने के बाद अपने इलाके में टहल रहे थे, तभी दो बाइक तथा एक चार पहिया वाहन में मौजूद कुछ लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. उन्होंने टिंकू शेख, कादिर शेख तथा शाहिद शेख की शिनाख्त कर ली थी.