कोलकाता : पुलिस की तत्परता से महानगर में फिर बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई की डीलिंग को नाकाम कर दिया गया. इस सिलसिले में दो गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है. घटना टेंगरा इलाके में शुक्रवार देर रात की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयदेव हाजरा उर्फ छोटका (55) और मनीष कुमार रजक (20) हैं.
ये लोग टेंगरा व इंटाली इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों के पास से 20 किलो 540 ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को खबर मिली थी कि टेंगरा इलाके में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होनेवाली है. इस जानकारी के बाद गुप्त तरीके से इलाके की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. अचानक देर रात दो लोगों पर संदेह होने पर उन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ शुरू की गयी. पुलिस को सामने देख दोनों भागने की कोशिश करने लगे. शक होने पर उनके बैग की तलाशी लेने पर अंदर से गांजा बरामद किया गया. ये लोग किसे यह गांजा की सप्लाई करनेवाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.