श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत नॉर्थ ब्रुक कोलियरी इलाके में घटी घटना, सहयोगी फरार
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र के समीप युवक की सामूहिक पिटाई
श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत नॉर्थ ब्रुक कोलियरी इलाके में घटी घटना, सहयोगी फरार दो दिनों से दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देख कर ग्रामीणों ने पकड़ा बचाने आये पुलिस की भारी फजीहत, नेशनल हाइवे-2 पर किया अवरोध जामुड़िया : श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के समीप नॉर्थ ब्रुक कोलियरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बीते […]
दो दिनों से दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देख कर ग्रामीणों ने पकड़ा
बचाने आये पुलिस की भारी फजीहत, नेशनल हाइवे-2 पर किया अवरोध
जामुड़िया : श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के समीप नॉर्थ ब्रुक कोलियरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बीते दो दिन से दो संदिग्ध युवक इलाके में धूम रहे थे. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को इनमें से एक युवक को बच्चा चोर कह कर पकड़ लिया. जबकि उसका सहयोगी भाग निकला.
आंगनबाड़ी केंद्र के समीप उनके होने के कारण लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उसे भीड़ के चंगुल से बचाया. उसे स्थानीय प्राथमिक केंद्र ले जाया गया, तत्पश्चात आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. युवक को बचाने पहुंचे पुलिस अधिकारी तथा कर्मियों की स्थानीय निवासियों ने काफी फजीहत की. उनके विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
उनका आरोप था कि पुलिस अधिकारी ने बच्चा चोर को बचाने की कोशिश की. दोनों युवकों की गतिविधियां काफी संदिग्ध थी. वे आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास मंडरा रहे थे. आंगनबाड़ी केंद्र मे आमतौर पर पिछड़े और आर्थिक विपन्नता के शिकार बच्चे ही आते हैं. उन्होंने युवक तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने, उसके पूरे गिरोह को बेनकाब करने तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए तथा आंदोलन समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement