29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े हुई हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

योजना के अनुसार जसीडीह जाने के लिए सभी जमा हुए थे आसनसोल में लिलुआ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चाकू मारकर की थी चंदन सिंह की हत्या तीन आये थे ट्रेन से, चौथा आया था वाल्वो बस से आसनसोल बस स्टैंड ट्रेन में आरपीएफ, जीआरपी को चकमा देने के लिए उतर गये थे चलती ट्रेन से आसनसोल […]

योजना के अनुसार जसीडीह जाने के लिए सभी जमा हुए थे आसनसोल में

लिलुआ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चाकू मारकर की थी चंदन सिंह की हत्या
तीन आये थे ट्रेन से, चौथा आया था वाल्वो बस से आसनसोल बस स्टैंड
ट्रेन में आरपीएफ, जीआरपी को चकमा देने के लिए उतर गये थे चलती ट्रेन से
आसनसोल : आरपीएफ, जीआरपी एवं लिलुआ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार की अहले सुबह छापेमारी कर लिलुआ पटूवापाडा निवासी चंदन सिंह की हत्या से जुड़े चार आरोपियों को आसनसोल स्टेशन परिसर के निकट से गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य आरोपी सुभाष सिंह तथा उसके सहयोगी विजय तिवारी उर्फ छोटू, हरि तिवारी और दीवाकर झा शामिल हैं.
सनद रह कि लिलुआ में 20 वर्षीय चंदन की हत्या बुधवार को दिनदहाडे इन आरोपियों ने की थी. वहां से भाग निकले थे. हत्या के विरोध में चंदन के परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने भारी हंगामा किया था तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ की थी.
पूछताछ में आरोपियों ने चंदन की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि चंदन की हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू उन्होंने सियालदह स्टेशन के पास फेंका है. उन्होंने कहा कि वे चाकू को बरामद करा देंगे. सभी आसनसोल स्टेशन से जसीडीह जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
इधर आरपीएफ तथा जीआरपी को पूरी सूचना थी कि आरोपी आसनसोल में जरूर मिलेंगे. ट्रेन में नहीं मिलने के बाद उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर तथा उसके आसपास अपना अभियान जारी रखा. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद उन्हें सफलता मिल ही गई. उन्होंने चारों को फोटो के आधार पर दबोच लिया. पहले तो उन्होंने अपनी पहचान छिपाई लेकिन कड़ाई से पूछने पर उन्होंने सच्चाई उगल दी. उन्होंने कहा कि हत्या सुभाष ने चाकू से की. वे उसके सहयोगी थे. सुभाष कुख्यात अपराधी बताया गया है. उसके खिलाफ हावड़ा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लिलुआ थाना पुलिस सभी को अपने साथ ले गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें