पुलिस कमिश्नर मीडिया से कतराते हुए कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं
Advertisement
मुथूट फाइनेंस लूटकांड : 12 दिनों बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पुलिस कमिश्नर मीडिया से कतराते हुए कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं सिलीगुड़ी : वर्द्धमान रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में लूटकांड के 12 दिन गुजर गये, पर अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. तमाम दावों और कार्रवाई के बाद पुलिस लुटेरों को दबोचने में नाकाम साबित हुई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस […]
सिलीगुड़ी : वर्द्धमान रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में लूटकांड के 12 दिन गुजर गये, पर अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. तमाम दावों और कार्रवाई के बाद पुलिस लुटेरों को दबोचने में नाकाम साबित हुई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और उसकी खुफिया टीम लुटेरों का सुराग हासिल करने में जी-जान से लगी हुई है, लेकिन पुलिस की सारी कार्रवाई फेल होती नजर आ रही है.
पिछले कुछ दिनों के भीतर शहर में लगातार लूटपाट,चोरी, डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है. आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. हालांकि पुलिस कुछ मामलों में अपराधियों को दबोचने में कामयाब तो हुई है, पर सवाल यह है कि शहर के सबसे बड़े मुथूट फाइनेंस लूटकांड जिसमें लुटेरों ने दिनदहाड़े 15 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के लूट ले गये थे. उस मामले में पुलिस अपराधियों तक क्यों नहीं पहुंच पायी.
ऐसे में सवाल यह भी है कि सामने बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा है. इस दौरान शहर में पुलिस लूटपाट पर नियंत्रत कर पायेगी की नहीं. इस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को शहर के वर्द्धमान रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में दिन के 2 बजे के लगभग हथियारबंद डकैतों ने 45 किलो सोना व 1.5 लाख रुपये लूट लिए थे.
पुलिस कमिश्नर मीडिया से कतराते हुए कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं
सिलीगुड़ी : वर्द्धमान रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में लूटकांड के 12 दिन गुजर गये, पर अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. तमाम दावों और कार्रवाई के बाद पुलिस लुटेरों को दबोचने में नाकाम साबित हुई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और उसकी खुफिया टीम लुटेरों का सुराग हासिल करने में जी-जान से लगी हुई है, लेकिन पुलिस की सारी कार्रवाई फेल होती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों के भीतर शहर में लगातार लूटपाट,चोरी, डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. हालांकि पुलिस कुछ मामलों में अपराधियों को दबोचने में कामयाब तो हुई है, पर सवाल यह है कि शहर के सबसे बड़े मुथूट फाइनेंस लूटकांड जिसमें लुटेरों ने दिनदहाड़े 15 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के लूट ले गये थे. उस मामले में पुलिस अपराधियों तक क्यों नहीं पहुंच पायी. ऐसे में सवाल यह भी है कि सामने बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा है.
इस दौरान शहर में पुलिस लूटपाट पर नियंत्रत कर पायेगी की नहीं. इस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को शहर के वर्द्धमान रोड स्थित मुथूट फाइनेंस में दिन के 2 बजे के लगभग हथियारबंद डकैतों ने 45 किलो सोना व 1.5 लाख रुपये लूट लिए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement