19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभपुर हत्याकांड की फिर से होगी जांच

विधायक मनिरुल इसलाम की मुश्किलें बढ़ीं कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने बीरभूम के लाभपुर में 2010 में तीन भाइयों की हुई हत्या की फिर से जांच करने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश मधुमति मिश्रा ने राज्य पुलिस को तीन माह के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा है़ हाइकोर्ट के इस निर्देश से […]

विधायक मनिरुल इसलाम की मुश्किलें बढ़ीं

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने बीरभूम के लाभपुर में 2010 में तीन भाइयों की हुई हत्या की फिर से जांच करने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश मधुमति मिश्रा ने राज्य पुलिस को तीन माह के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा है़ हाइकोर्ट के इस निर्देश से लाभपुर के विधायक मनिरूल इस्लाम एक बार फिर संकट में पड़ सकते हैं क्योंकि इस हत्याकांड में मनिरूल इस्लाम का नाम सामने आया था.
हाइकोर्ट ने बीरभूम के पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच करने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट ने पुलिस को याचिकाकर्ता के परिवार तथा इस मामले से जुड़े गवाहों को पूरी सुरक्षा देने का कहा है़ इसके पहले इस मामले के जो जांच अधिकारी थे उन्हें ही फिर से जांच अधिकारी बनाने को कहा गया है.
2 जून, 2010 को लाभपुर में भानू शेख, कार्टून शेख तथा तुरुप शेख नामक तीन जनों की हत्या हो गयी थी़ इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के रूप में विधायक मनिरूल इस्लाम का नाम सामने आया था़ हालांकि निचली अदालत में मृतकों के दो अन्य भाइयों ने यह गवाही दी थी कि विधायक मनिरूल इस्लाम घटना से जुड़े हुए नहीं थे.इसके बाद निचली अदालत ने मनिरूल समेत अन्य को बरी कर दिया था़ 2015 में मृतक के एक भाई जमाल शेख ने निचली अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि मनिरूल इस्लाम ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं.
उन्होंने तब कहा था कि निचली अदालत में उन्होंने जो गवाही दी थी, वह दबाव आकर दी गई थी़ हालांकि निचली अदालत ने जमाल शेख की याचिका खारिज कर दी थी. जमाल शेख ने कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें