मॉब लिंचिंग का विधेयक पारित होने के दूसरे रोज फिर उग्र भीड़ ने दिखायी बर्बरता
Advertisement
मॉब लिंचिंग : बच्चा चोर के संदेह में युवक की धुनाई
मॉब लिंचिंग का विधेयक पारित होने के दूसरे रोज फिर उग्र भीड़ ने दिखायी बर्बरता जागरूक लोगों के सहयोग से पुलिस ने युवक को बचाया धूपगुड़ी : बच्चा चोर के संदेह में एक बार फिर उग्र भीड़ का कोपएक मानसिक रोगी युवक को झेलना पड़ा. यह घटना शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत […]
जागरूक लोगों के सहयोग से पुलिस ने युवक को बचाया
धूपगुड़ी : बच्चा चोर के संदेह में एक बार फिर उग्र भीड़ का कोपएक मानसिक रोगी युवक को झेलना पड़ा. यह घटना शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत बानरहाट थाना के तेलीपाड़ा इलाके में हुई है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा में मॉब लिनचिंग को लेकर कड़ी सजा का प्रावधान करते हुए विधेयक पारित किया गया है.
उसके दूसरे रोज ही फिर डुआर्स में उग्र भीड़ द्वारा संदेह पर युवक को पीटे जाने की घटना हो गयी. जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर को तेलीपाड़ा के कलुआ पुल इलाके में एक घर से नौ माह के एक नवजात बच्ची को लेकर संदिग्ध युवक जा रहा था जब स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया.
उसके बाद कुछ लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटना शुरु किया. घटनास्थल पर ही कुछ विवेकशील लोगों ने पुलिस को बुलवाकर युवक को बचाने में मदद की. युवक का नाम अक्षय दास है और वह भूटान संलग्न चामुर्ची इलाके का निवासी है. उसने खुद ही अपने को मानसिक रोगी बताया है.
हालांकि उसकी जेब से मोबाइल फोन बरामद होने से उसके बयान पर शक भी हुआ. पूछताछ में युवक यह नहीं बता सका कि वह इलाके में क्यों आया था. घटनास्थल पर पहुंचकर बानरहाट थाना पुलिस ने युवक को बानरहाट अस्पताल ले गयी और वहां उसकी स्वास्थ्य जांच करायी. पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं.
गौरतलब है कि मॉब लिनचिंग पर रोकथाम के लिये सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सबसे पहले राजस्थान सरकार ने कानून बनाया. ऐसा कानून बनाने वाला बंगाल दूसरा राज्य बना बंगाल. हालांकि देखा जा रहा है कि कानून बनने के बावजूद लोगों में समझदारी और कानूनी जागरुकता की बेहद कमी है जिसके चलते ऐसी घटनायें हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि वीरपाड़ा में बच्चा चोर को लेकर उग्र जनता की पुलिस के साथ झड़प हो गयी थी. हालांकि आज स्थानीय कुछ जागरुक लोगों ने उग्र भीड़ के कोप से बचाकर युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बानरहाट थाना के आईसी विपुल सिन्हा ने बताया कि पीड़ित के परिवारवालों से संपर्क किया गया है. उसके शरीर पर चोट नहीं लगी है. शिकायत होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर जांच करेगी या नहीं. वहीं, एसपी अभिषेक मोदी ने बताया कि संदिग्ध युवक को हिफाजत में लिया गया है. उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement