कोलकाता : प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत प्रमुख एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ एजाज (30) से पूछताछ में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को कई अहम तथ्य मिले हैं. आरोपी के कब्जे से मिले दस्तावेजों से यह बात सामने आयी है कि वह आतंकी संगठन के नेताओं के साथ-साथ उन सदस्यों के भी संपर्क में था, जिन्हें उसने आतंकी संगठन में शामिल किया था.
आरोप है कि वह एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था और गया स्थित अस्थायी ठिकाने में विस्फोटक मंगाने की कोशिश कर रहा था. उसके किराये के मकान से पुलिस ने दो बड़े बक्से भी बरामद किये हैं. सूत्रों के अनुसार राज्य में एजाज के कुछ साथियों के बारे में एसटीएफ को पता चला है. उत्तर बंगाल के कुछ जगहों में एसटीएफ जल्द अभियान शुरू करेगी. उल्लेखनीय है कि एजाज को रविवार की देर रात बुनियादगंज थाने की जोड़ा मस्जिद स्थित पठानटोली इलाके से गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में है.