कोलकाता : पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन कॉल के बाद महानगर के तमाम मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. मेट्रो स्टेशन में आने वाले यात्रियों की जांच, सीसीटीवी कैमरों के जरिये पैनी नजरदारी के साथ जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया.घटनाक्रम की शुरुआत शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे हुई जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने महानगर स्थित मेट्रो भवन के कंट्रोल में रूम में फोन करके धमकी दी. सूत्रों के अनुसार फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि शाम 6.30 बजे उपरोक्त मेट्रो स्टेशन में बम विस्फोट होगा.
कोलकाता मेट्रो रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी आरएन महापात्र ने कहा कि फोन कॉल आने की तुरंत जानकारी कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को दे दी गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है तथा पता लगा रही है कि फोन कॉल कहां से किया गया और धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है? हालांकि इस घटना को लेकर मेट्रो रेल सेवा बाधित नहीं रही. न ही कोई विस्फोट हुआ.