हुगली : बस चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में बस चालकों नें अनिश्चितकालीन बस हड़ताल की घोषणा की है. घटना गोघाट थाना अंतर्गत श्यामबाजार इलाके की है. तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर मारपीट का आरोप लगा है. बताया जाता है कि बस कंडक्टर और चालक ने भाजपा समर्थकों को जनसभा स्थल से ले जाने की कोशिश की थी. घटना के प्रतिवाद में बुधवार को बस चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गये.
उनकी मांग है कि हमालवरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. पीड़ित बस चालक ने बताया कि वे लोग हर राजनीतिक दल के समर्थकों को सभास्थल पर ले जाने और लाने का काम करते हैं. इसके बदले उन्हें बस किराया मिलता है. जब तक इसका फैसला नहीं होता तब तक बस सेवा बंद रहेगी. जानकारी के अनुसार, आरामबाग में भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा में भाजपा कर्मियों को बस से ले जाया जा रहा था.
तभी गोघाट के श्यामबाजार इलाके में दो बसों को रोककर उनके दो चालक और दो कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. दोनों को आरामबाग महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को अस्वीकार करते कहा कि यदि इस तरह की कोई घटना घटी होगी तो उसे कानूनी ढंग से निपटा जायेगा. बस मालिकों से निवेदन है कि वह बस सेवा बहाल करें.