गिरफ्तारी के बाद कत्ल के आरोपी ने किया खुलासा
Advertisement
एक घंटे तक घर में छुप कर मौका ढूंढ़ता रहा कातिल
गिरफ्तारी के बाद कत्ल के आरोपी ने किया खुलासा इलाके के चार घरों में लगे कैमरों में कैद हुआ था आरोपी का चेहरा आरोपी के भाई व पत्नी की पुलिस कर रही तलाश कोलकाता : नेताजीनगर इलाके में दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) नामक वृद्ध दंपती की हत्या के आरोप में बिहार के […]
इलाके के चार घरों में लगे कैमरों में कैद हुआ था आरोपी का चेहरा
आरोपी के भाई व पत्नी की पुलिस कर रही तलाश
कोलकाता : नेताजीनगर इलाके में दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) नामक वृद्ध दंपती की हत्या के आरोप में बिहार के कटिहार से गिरफ्तार मिस्त्री मोहम्मद हमरूज आलम (38) की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में हमरूज आलम ने बताया कि दिलीप के घर में काम करने के दौरान हमरूज अपनी आंखों के सामने कई बार दिलीप को काम के लिए लोगों को देने के लिए रुपये गिनते हुए देखा था. इसके बाद से ही कमरे में काफी रुपये मौजूद होने का अनुमान वह लगा चुका था.
उसे कुछ दिनों में आने वाले पर्व के कारण रुपयों की जरूरत थी. इसी के कारण उसने दंपत्ति का कत्ल कर कमरे में लूटपाट कर मिलने वाले रुपये व गहनों के साथ बिहार भाग जाने की साजिश रची थी, जिस मकान में दंपती रहते थे, उस मकान के नीचे मौजूद रंग की दुकान रोज रात नौ बजे बंद होती थी. इसके बाद ही घर का मुख्य दरवाजा बंद होता था. कत्ल की रात को वह आठ बजे ही दरवाजा बंद होने के पहले घर में घुस कर सीढ़ियों के नीचे छुप गया था.
जैसे ही प्रमुख दरवाजा बंद कर स्वपना सीढ़ियों पर चढ़ने लगी, इसी बीच पीछे से कातिल ने उसका मुंह दबा दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उपर सीढ़ियों से चढ़ने पर दिलीप को खाना खाते देखा. उसका मुंह दबा कर कमरे में कहां रुपये हैं, यह उससे जानना चाहा. जवाब मिलते ही उसने दिलीप की भी हत्या कर दी, जो आलमारियां खुली हुई थीं, उनमें से रुपये व गहने लेकर वह वहां से भाग गया.
श्री शर्मा ने बताया कि कत्ल के बाद उन्होंने इलाके में लगे करीब 15 से 20 कैमरे की तस्वीरें खंगाली. इसमें आरोपी का चेहरा इलाके के चार निजी घरों में लगे कैमरों में कैद हो गया था. उसी आधार पर अन्य मिस्त्री से पूछताछ करने के बाद अंत में आरोपी का पता चला. इस मामले में आरोपी की पत्नी व उसका भाई अभी भी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement