अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमा से लगे पाकड़गुड़ी इलाके में पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पति द्वारा आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. गुरुवार को उनके घर से ही तीनों के शव बरामद किये गये.
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना घटी है. मृतक बासुदेव पाल (34) पेशे से काठमिस्त्री थे. उनकी पत्नी का नाम अणिमा पाल (25) और बेटी का नाम अंकिता पाल (8) है.