।।संवाददाता।।
पानागढ़ः वद्धमान जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाड़ा पकुर इलाके में एक छात्रा पर एसिड अटैक किया गया है.कॉलेज छात्रा की उम्र लगभग 21 साल . प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा पर एसिड बल्ब फेंका गया जिससे छात्रा पूरी तरह से इस हमले के बाद घायल हो गयी है.
हालांकि इस हमले के बाद उसके चेहरे पर एसिड से कितना नुकसान पहुंचा है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है. युवती को घायलवस्था में वद्धमान मेडिकल कॉलेज में भरती कर दिया गया है. पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. परिवार ने इस पूरे मामले पर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग और दुश्मनी से जोड़कर देख रही है.