तीन दिन पहले मौत होने की आशंका
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर के प्रफुल्ल कानन गिरिराज अपार्टमेंट में एक गृहवधू की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि तीन दिन पहले महिला की मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम शमीमा खातून उर्फ खुशी गांगुली है. वह केष्टोपुर के उक्त आवासन में रहती थी. मंगलवार की दोपहर अपार्टमेंट के रहनेवाले सुखरंजन तालुकदार सहित पास-पड़ोस के लोगों को उक्त मकान से दुर्गंध आने से संदेह के आधार पर बागुईहाटी थाने की पुलिस को खबर दी गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा धक्का देते ही खुल गया और अंदर जाकर देखा गया कि फंदे से एक महिला का शव लटका है. सुखरंजन तालुकदार का कहना है कि दरवाजा ना ही बाहर से बंद था और ना ही अंदर से बंद था, क्योंकि सिर्फ हल्का धक्का देते ही खुल गया था. बताया जाता है कि शमीमा और उसके पति सौम्य दोनों ने हाल ही में उक्त आवासन में फ्लैट लिया था.
शमीमा के पति सौम्य आइटी कंपनी में काम करते हैं. शमीमा भी आइटी कंपनी में काम करती थी. गत जनवरी माह में ही दोनों की शादी हुई थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी स्पष्ट कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह आत्महत्या है या हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस हर बिंदुओं पर गौर करते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घर के अंदर के कुछ सामान बिखरे थे. घर से ही एक अंग्रेजी शराब की बोतल मिली. पुलिस मृतका के पति से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.