बरामद किशोर नेपाल के मोरंग जिले के उड़लाबाड़ी गांव निवासी
Advertisement
दार्जिलिंग मेल से दो नाबालिगों संग आरोपी तस्कर गिरफ्तार
बरामद किशोर नेपाल के मोरंग जिले के उड़लाबाड़ी गांव निवासी मालदा : लीगल एड फोरम के सदस्यों की तत्परता के चलते दार्जिलिंग मेल ट्रेन के आरक्षित कमरे से दो नाबालिग लड़कों को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिये गये. इस घटना के सिलसिले में मालदा टाउन जीआरपी ने एक युवक को हिरासत में लिया […]
मालदा : लीगल एड फोरम के सदस्यों की तत्परता के चलते दार्जिलिंग मेल ट्रेन के आरक्षित कमरे से दो नाबालिग लड़कों को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिये गये. इस घटना के सिलसिले में मालदा टाउन जीआरपी ने एक युवक को हिरासत में लिया है. शनिवार की रात को एनजेपी से सियालदह जाने वाली दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस ट्रेन में उक्त घटना हुई है.
इसके बाद ही रविवार की सुबह दोनों नाबालिग लड़कों को होम भेजा गया है. आरोपी युवक से जीआरपी पूछताछ कर रही है. उसके पास से एक फर्जी पासपोर्ट बरामद किया गया है. जीआरपी सूत्र के अनुसार आरोपी का नाम मीरा कुमार है. वहीं, बचाये गये किशोरों के नाम हैं, भीम दर्जी (12) और करण कुमार (14). ये दोनों नेपाल के मोरंग जिले के उड़लाबाड़ी गांव के निवासी हैं.
सूत्र के अनुसार मीरा कुमार ने अनारक्षित कमरे का टिकट काटकर दोनों बच्चों के साथ आरक्षित एस-7 में सवार हुआ था. संयोग से उसी कमरे में दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम की टीम के साथ फोरम के सचिव अमित सरकार भी सवार थे. उन्हें इन बच्चों से बातकर संदेह हुआ. अमित सरकार ने बताया कि मानव तस्करी की घटनायें आये दिन हो रही हैं. तीनों से बात कर संदेह होने पर मालदा टाउन स्टेशन में जीआरपी को इसकी सूचना दी गयी.
मालदा जिला नारी एवं शिशु सुरक्षा कमेटी की चेयरपरसन चैताली सरकार ने बताया कि दोनों किशोरों को फिलहाल सरकारी होम में रखा गया है. मामले की जांच शुरु कर दी गयी है. नाबालिगों से पूछताछ कर उनका पता और अभिभावकों की जानकारी लेने का प्रयास चल रहा है. वहीं, मालदा टाउन जीआरपी ने बताया कि दोनों नाबालिगों को होम भेजा गया है.
घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement