36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ से ‘बच्चा चोर’ को बचाने को पुलिस ने चलायी लाठी

उग्र जनता और पुलिस के बीच झड़प में 10 जख्मी भीड़ की पिटाई से युवक की स्थिति गंभीर कालचीनी : बच्चा चोर के संदेह में एक युवक पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. भीड़ के हाथों हत्या से बचाने के लिए पुलिस को उग्र भीड़ पर लाठियां बरसानी पड़ीं, आंसू गैस के […]

उग्र जनता और पुलिस के बीच झड़प में 10 जख्मी

भीड़ की पिटाई से युवक की स्थिति गंभीर
कालचीनी : बच्चा चोर के संदेह में एक युवक पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. भीड़ के हाथों हत्या से बचाने के लिए पुलिस को उग्र भीड़ पर लाठियां बरसानी पड़ीं, आंसू गैस के गोले दागने पड़े. आखिरकार पुलिस ने युवक को लोगों के हाथों से बचाकर चिकित्सा के लिए लताबारी सरकारी अस्पताल पहुंचाया. उसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
यह घटना सोमवार को कालचीनी प्रखंड अंतर्गत दलिसिंहपाड़ा में हुई. बता दें कि इस इलाके में इन दिनों बार-बार बच्चा चोर की अफवाह फैल रही है. बच्चा चोर के संदेहास्पद व्यक्ति को बचाने के लिए पुलिस को उग्र भीड़ से संघर्ष करना पड़ा. एक समय तो आरोपी युवक को बचाने गयी पुलिस टीम को खुद को बचाने के लिए एक प्राइमरी स्कूल भवन में शरण लेनी पड़ी.
उत्तेजित जनता ने भवन को चारों ओर से घेर लिया था. करीब दो घंटे तक घेराबंदी रहने के बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर विशाल पुलिस बल के साथ जयगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बनर्जी, जयगांव एसडीपीओ एलटी भूटिया पहुंचे. उसके बाद ही उत्तेजित जनता को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठियां बरसायीं. लेकिन उससे भी भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो आंसू गैस के आठ राउंड गोले दागने पड़े.
पुलिस कार्रवाई के जवाब में उग्र भीड़ ने ईंट और पत्थरों की बौछार शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को आखिर में आरोपी युवक को बचाने में सफलता मिली. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के मिलाकर 10 लोग जख्मी हुए हैं. जयगांव थाना पुलिस ने खबर लिखे जाने तक घटना के संबंध में 12 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें