10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार रहा मेट्रो रेलवे के लिए बुरा दिन, आधे घंटे में हुए दो हादसे

कोलकाता: रविवार कोलकाता मेट्रो के लिए बुरा दिन रहा. शाम में आधे घंटे के अंतराल पर दो घटनाओं से यात्री दहशत में आ गये. शाम 5.40 बजे के करीब चांदनी चौक स्टेशन पर दमदम की ओर जाने वाली एक गैरवातानुकूलित मेट्रो ट्रेन खड़ी थी. तभी तेज आवाज के साथ धुआं निकलने की बात से भगदड़ […]

कोलकाता: रविवार कोलकाता मेट्रो के लिए बुरा दिन रहा. शाम में आधे घंटे के अंतराल पर दो घटनाओं से यात्री दहशत में आ गये. शाम 5.40 बजे के करीब चांदनी चौक स्टेशन पर दमदम की ओर जाने वाली एक गैरवातानुकूलित मेट्रो ट्रेन खड़ी थी. तभी तेज आवाज के साथ धुआं निकलने की बात से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी.

चूंकि ट्रेन के सभी दरवाजे खुले थे, इसलिए तेजी से लोग ट्रेन से निकल कर प्लेटफॉर्म पर आ गये. इस आपाधापी में कुछ लोगों को चोटें भी लगीं. एक युवती भागदौड़ में बीमार पड़ गयी. भागने के क्रम में कई लोगों के जूते-चप्पल प्लेटफॉर्म पर बिखड़ गये. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना से दस मिनट तक दमदम से पार्क स्ट्रीट स्टेशन तक मेट्रो सेवा प्रभावित हुई. शाम 5.50 बजे मेट्रो सेवा फिर बहाल हो गयी, लेकिन अभी आधा घंटा भी नहीं बीता था कि 6.20 बजे के करीब एस्प्लेनेड स्टेशन पर 18 साल के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना से शाम 7.15 बजे तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही.

चांदनी चौक स्टेशन के बाहर पीड़ित यात्री सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि एस्प्लेनेड से एक नॉन एसी रेक (ट्रेन) दमदम की तरफ जा रही थी. 5.40 बजे के करीब चांदनी चौक स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. इतने में चालक के पास वाली बोगी के नीचे से आवाज सुनायी देने लगी और धुआं निकलने लगा. जिसे देख एक बड़ी अनहोनी की आशंका के कारण बोगी में सवार यात्री खौफ में आ गये. प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने के कारण ट्रेन की बोगियों के दरवाजे खुले थे. शोर मचाते हुए यात्री बोगी के बाहर भागने लगे.

मदद के लिए मौजूद नहीं थे रेल पुलिस कर्मी
यात्रियों का आरोप था कि इस दौरान पूरे प्लेटफॉर्म में उनकी मदद के लिए कोई रेल पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. इसके कारण जान बचाने के लिए यात्री दोनों गेट से स्टेशन के बाहर भागने लगे. इस दौरान कई यात्रियों का सामान, चप्पल व मोबाइल इधर-उधर गिर पड़ा. यात्रियों का आरोप था कि वैसे तो आम दिनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों पर रेल पुलिस रहती है, लेकिन रविवार को नजारा पूरा अलग दिखा. पूरे प्लेटफॉर्म के अंदर मात्र पांच मिनट के अंदर सन्नाटा छा गया. रविवार का दिन होने के कारण ईद की खरीददारी करने धर्मतल्ला पहुंचे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

क्या कहते हैं मेट्रो रेलवे के अधिकारी
मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) रविरंजन महापात्र ने कहा कि एस्प्लेनेड स्टेशन से ट्रेन जैसे ही चांदनी चौक स्टेशन पर आकर रुकी, चालक ने तेज आवाज सुनी. जायजा लेने के लिए वह अपने कैबिन से निकला. उधर, इसी आवाज को सुनकर लोग आतंकित हो गये और कोच से निकल कर भागने लगे. बाद में इस ट्रेन को वहां से कारशेड भेज दिया गया. शाम 5.50 बजे के करीब मेट्रो सेवा सामान्य कर दी गयी. इस दौरान दमदम से पार्क स्ट्रीट तक अप व डाउन लाइन बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें