झारखंड के कोयला तस्कर को साथियों समेत दबोचा
सीतारामपुर : कुल्टी थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि नियामतपुर इलाके से मिहिजाम (झारखंड) के कोयला तस्कर सत्यपाल यादव तथा उसके चार सहयोगियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी ने देर रात्रि ही उनसे पूछताछ की. शनिवार की सुबह उन्हें आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया. इधर निरसा (धनबाद) थाना पुलिस भी सत्यपाल की तलाश में नियामतपुर फांड़ी पहुंची तथा गिरफ्तारी की जानकारी ली.