कल्याणी : नदिया जिला के चाकदा के शिंलिदा में कुछ उपद्रवियों के एक समूह ने मंगलवार देर रात को भाजपा नेता गोपाल सरकार के घर में आग लगा दी. श्री सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि वह पेशे में एक ट्यूटर हैं.
वह पंचायत चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा नेताओं को धमकी दे रहे हैं. वहीं तृणमूल की ओर से इस आरोप का खंडन किया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. लेकिन गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.