कोलकाता : कैनिंग से सियालदह की ओर जा रही कैनिंग लोकल ट्रेन में जय श्रीराम को लेकर हंगामा और एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नारा न लगाने पर युवक को पीटने का आरोप ‘हिंदू संहति’ नामक एक संस्था पर लगाया गया है. संस्था ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उल्टा उनके ही समर्थकों पर पत्थर फेंक कर हमला किया गया है.
दक्षिण 24 परगना अंतर्गत चुना खाली के हाफिज मोहम्मद शाहरूख हाल्दार (26) का आरोप है कि रमजान की छुट्टियां बिता कर वह 20 जून को बासंती से आरमबाग जा रहा था, वहां के मदरसे का वह शिक्षक है. वह 12:30 बजे की कैनिंग से सियालदह की ओर जा रही ट्रेन में सवार हुआ, जिसमें हिंदू संहति के कुछ समर्थक भी सवार हुए और दूसरे कंपार्टमेंट में कुछ शोरगुल की आवाज हुई, जिसके बाद कुछ लोग शाहरूख हाल्दार के पास आकर उसे अपशब्द कहने लगे, इसका प्रतिवाद करने पर उसे पीटा और जय श्री राम कहने के लिये दबाव डालने लगे. शाहरूख के अनुसार उसने पार्क सर्कस स्टेशन पर भागने की कोशिश की, तो धक्का मार कर प्लेटफार्म पर गिरा दिया गया.
हिंदू संहति के प्रदेश अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी पर जय श्री राम कहने का दबाव नहीं डाला गया, बल्कि पार्क सर्कस स्टेशन पर उन पर पत्थर फेंके गये, जिससे कई लोग घायल हो गये. रेल पुलिस का कहना है कि संस्था के लोगों का ट्रेन के कुछ यात्रियों के साथ झगड़ा हुआ था, पर यह धर्म आधारित झगड़ा नहीं था.