भाजपा समर्थकों पर लगा आरोप
Advertisement
तृणमूल विधायक के घर पर हमला
भाजपा समर्थकों पर लगा आरोप दिनहाटा : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल के कूचबिहार से लौटने के बाद सिताई के तृणमूल विधायक जगदीशचंद्र बर्मा बसुनिया के घर पर बदमाशों ने हमला किया. गुरुवार रात घटी घटना को लेकर कूचबिहार जिले में आतंक का माहौल है. लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से जिले के विभिन्न स्थानों में […]
दिनहाटा : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल के कूचबिहार से लौटने के बाद सिताई के तृणमूल विधायक जगदीशचंद्र बर्मा बसुनिया के घर पर बदमाशों ने हमला किया. गुरुवार रात घटी घटना को लेकर कूचबिहार जिले में आतंक का माहौल है. लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से जिले के विभिन्न स्थानों में गड़बड़ी फैलाने का आरोप भाजपा पर लगा.
गुरुवार को तृणमूल के राज्य नेता ज्यादा गड़बड़ी वाले इलाकों के मुआयने पर आये थे. उनके लौटते ही तृणमूल विधायक के घर पर हमला व तोड़फोड़ किया गया. शाम के बाद विधायक जगदीशचंद्र बसुनिया के घर पर अचानक बदमाशों ने हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे शाम को उनके घर पर हमला किया.
उस दौरान उनका भांजा चंचल बर्मन घर पर था. बदमाशों के डर से भागकर जान बचायी. विधायक ने कहा कि भाजपा के बदमाशों ने घर में घुसकर फर्नीचर से लेकर तमाम सामानों को तोड़ डाला है. भाजपा की ओर से इसे विधायक के साथ तृणमूल का अंदरुनी विवाद बताया है. भाजपा के कूचबिहार जिला उपाध्यक्ष भज गोविंद बर्मन ने बताया कि तृणमूल के गुटीय विवाद के कारण यह तोड़फोड़ हुई है. घटना के साथ भाजपा का कोई संबंध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement