रायगंज : बाउल उत्सव कमेटी के सदस्यों पर चंदे के लिए एक टोटो चालक को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. जानकारी अनुसार टोटो चालक अशोक राय का सिर फट गया है, जिसके बाद उसे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. रायगंज के सुभाषगंज इलाके में हुई घटना के बाद पीड़ित ने रायगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार, सोमवार दोपहर को अपनी पत्नी, बच्चे और अन्य यात्रियों को लेकर अशोक राय टोटो चला रहा था. उसी समय सुभाषगंज इलाके में बाउल कमेटी के सदस्यों ने चंदे के लिये टोटो को रोका. चंदे की मांगी गयी रकम जब अशोक राय ने देने से मना कर दिया तो उसे कमेटी के सदस्यों ने जमकर पीटा. उसके बाद खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अशोक राय ने बताया कि हाल ही में उनके पिता का देहांत हुआ है.
उस वजह से वह चंदा देना नहीं चाहते थे. बार बार मना करने के बावजूद स्थानीय प्रसेनजित दास व उसके साथियों ने मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह टोटो चालकों से बराबर विभिन्न कारणों से मारपीट की जाती है. अशोक राय की पत्नी ने दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.