पत्नी थी 38 वर्ष की, आरोपी पति है 60 साल का
Advertisement
अवैध संबंध के आरोप में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार
पत्नी थी 38 वर्ष की, आरोपी पति है 60 साल का कोलकाता : उत्तर 24 परगना के दमदम थाना अंतर्गत मधुगढ़ में सोमवार देर रात पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति मृत्युंजय सेन (60) को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका नाम रूपा सेन (38) बताया गया […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के दमदम थाना अंतर्गत मधुगढ़ में सोमवार देर रात पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति मृत्युंजय सेन (60) को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका नाम रूपा सेन (38) बताया गया है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला के किसी से अवैध संबंध के कारण पति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पेशे से मछली व्यवसायी है.
वह दमदम के पूर्व सिंथी के विधान कालोनी का रहनेवाला है. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे. हालांकि मृतका के मायकेवालों ने आरोपों से इंकार कर दिया. 20 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनकी एक 14 साल की बेटी भी है. पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से अक्सर दोनों में विवाद होता था. इसी कारण रूमा मायके जाकर में रह रही थी. सोमवार देर रात मृत्युंजय चॉपर लेकर अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement