मालबाजार : राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे से पेड़ों को काटकर चोरी करने वालों के खिलाफ भाजपा ने आन्दोलन शुरू किया है. शनिवार को पार्टी की ओर से लाटागुड़ी के विभिन्न इलाके में पोस्टरिंग की गयी. दोषियों की सजा की मांग पर जल्द ही वृहत आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है. पेड़ चोरी के आरोप पर सड़क प्रबंधन के लिखित शिकायत के आधार पर क्रांति आउटपोस्ट पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है.
आरोप है कि नेवड़ा मोड़ के पास लाटागुड़ी-मयनागुड़ी गामी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कई वर्षों का एक पुराना कटहल का पेड़ था. शुक्रवार सुबह किसी ने चुपचाप पेड़ काट लिया गया. खबर पाकर लाटागुड़ी पर्यावरण प्रेमी संगठन ग्रीन लेवल वेलफेयर के सदस्य मौके पर पहुंचे. वेलफेयर के सदस्य वहां पहुंचकर मामले की छीनबीन शुरू किया. तबतक पेड़ के कई मोटे लॉग को काटा जा चुका था. पर्यावरण प्रेमियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन के माल बाजार के एसिस्टेंट इंजीनियर सुब्रतो सरकार को मामले की जानकारी दी.
उन्होंने मामले की छानबीन के लिए इलाके में विभाग को लोगों को भेजा गया. लिखित शिकायत पुलिस प्रशासन से की गयी. इधर पेड़ को आधे कटे हालत में छोड़कर चोर भाग निकले. भाजपा के माल पूर्व मंडल के उपाध्यक्ष माणिक सरकार ने बताया कि दोषियों को जल्द से जल्द खोज निकाला जाये. उन्हें सजा नहीं दिये जाने पर वृहत आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है. क्रांती आउटपोस्ट ओसी विनय संचुरी ने बताया कि माले की छानबीन की जा रही है.