17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध की आंच में दो परिवार भी झुलसे

सुमना को अपने किये पर कोई अफसोस नहीं प्रेमी के घरवाले सकते में,पत्नी को नहीं हो रहा भरोसा सिलीगुड़ी : प्रेमी मनिन्द सिंह के साथ मिलकर अपने ही पति पिंटू भौमिक को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी सुमना विश्वास भौमिक को अपने किये का पछतावा नहीं है. इस हत्याकांड ने दो परिवारों व उनके […]

सुमना को अपने किये पर कोई अफसोस नहीं

प्रेमी के घरवाले सकते में,पत्नी को नहीं हो रहा भरोसा
सिलीगुड़ी : प्रेमी मनिन्द सिंह के साथ मिलकर अपने ही पति पिंटू भौमिक को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी सुमना विश्वास भौमिक को अपने किये का पछतावा नहीं है. इस हत्याकांड ने दो परिवारों व उनके संतान पर कहर बरपाया है. वहीं मृतक के माता-पिता पुत्र शोक में हैं. मानसिक रूप से बीमार मृतक की बेटी व परिवार अंतिम बार मुखड़ा देखने को ललायित है. वहीं एक दूसरा पिता हत्याकांड में शामिल एक अपने पुत्र का चेहरा देखने से भी इनकार कर रहा है.
बीते शुक्रवार शहर से सटे माटीगाड़ा थाना अंतर्गत कमलजोत इलाके में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी का पति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया. घटना की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. मृत पिंटू व सुमना की एक बेटी व एक बेटा है. बेटा कोलकाता स्थित एक गैरसरकारी संस्था में नौकरी करता है.
जबकि बेटी मानसिक रूप से बीमार है. वहीं आरोपी मनिन्द व दीपाली के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आठ वर्ष का जबकि छोटा बेटा सिर्फ नौ महीने का है. शहर से सटे रांगापानी के खलिलजोत इलाके में मनिन्द का घर है. दीपाली को ना सही लेकिन बेटे की करतूत से पिता विमलेश सिंह टूट गये हैं. उनके परिवार के किसी भी सदस्य पर अपराध का कलंक नहीं लगा है. जबकि उनके बेटे ने एक परायी स्त्री के साथ मिलकर पूरे खानदान को दागदार कर दिया है.
उन्हें अभी भी लगता है कि उनका बेटा किसी की हत्या नहीं कर सकता है. उसे जरूर फंसाया जा रहा है. हांलाकि उन्होंने परायी स्त्री के साथ नाजायज संबंध की बात को अस्वीकार भी नहीं किया है. इधर आरोपी की पत्नी दीपाली सिंह ने मनिन्द का किसी परायी स्त्री के साथ अवैध संबंध की बात को खारिज किया है. उनका कहना है कि मनिन्द उससे काफी मोहब्बत करता था. वह मनिन्द के साथ काफी खुश थी. करीब दस वर्ष पहले दोनों का विवाह हुआ था. लेकिन उसे कभी भी अपने पति की जिंदगी में किसी परायी स्त्री के होने का संदेह नहीं हुआ.
हर दिन समय से काम पर जाते और रात में समय पर घर लौटते. आरोपी का भाई मलय सिंह ने बताया कि बीते गुरूवार की रात पूरा परिवार नक्सलबाड़ी इलाका निवासी अपने रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में गया हुआ था. वहां से लौटने पर माटीगाड़ा थाना पुलिस की ओर से मनिन्द को हिरासत में लेने की जानकारी दी गयी.अगली सुबह शुक्रवार को मित्र पिंटू भौमिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने दी. सुमना के साथ उनका रिश्ता कैसा था, यह किसी को ज्ञात नहीं. लेकिन मनिन्द एक डरपोक किस्म का इन्सान है. किसी की हत्या में उसका शामिल होना विश्वास के बाहर है.
उधर, मृतक पिंटू भौमिक का भाई मिन्टू भौमिक ने बताया कि एक ही व्यापार में होने की वजह से दोनों की दोस्ती हुयी थी. सुमना के साथ पिंटू का रिश्ता पहले अच्छा ही था. लेकिन बीते एक वर्ष से दोनों के बीच का रिश्ता खराब हो गया था. पिंटू ने अपने दाम्पत्य को बचाने की पूरी कोशिश की. सुमना का मनिन्द के साथ अवैध रिश्ते की बात उसने हम सभी को बताया था. लेकिन शुरूआत में किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. यदि उसी समय उसकी बात मानकर कोई कदम उठाया गया होता तो शायद आज पिंटू को बचाया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें