सिलीगुड़ी : एक नवविवाहिता की अस्वाभाविक मौत की घटना रविवार की सुबह शहर से सटे आमबाड़ी इलाके में सामने आयी. मृतका का नाम सोनिया सरकार है. उसके मायकेवालों ने पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
Advertisement
फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
सिलीगुड़ी : एक नवविवाहिता की अस्वाभाविक मौत की घटना रविवार की सुबह शहर से सटे आमबाड़ी इलाके में सामने आयी. मृतका का नाम सोनिया सरकार है. उसके मायकेवालों ने पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए […]
रविवार की सुबह आमबाड़ी इलाके में सोनिया का शव उसके कमरे में फांसी से लटका मिला. जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा. मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. मृतका के मायकेवाले भी खबर पाकर पहुंचे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका का मायका सिलीगुड़ी शहर से सटे साहुडांगी इलाके में है. करीब एक वर्ष पहले उसका विवाह आमबाड़ी इलाका निवासी अभिजीत सरकार के साथ हुआ था.
मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुरालवाले सोनिया पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार किया करते थे. दामाद व अन्य ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने हत्या के बाद लाश फंदे से लटकाने का संदेह जताया है.
मृतका के मायकेवालों ने दामाद अभिजीत सरकार व उसके परिवारवालों के खिलाफ आमबाड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement