आसनसोल : वार्ड संख्या 86 अंतर्गत मोहिशीला दक्षिणपाड़ा के कर्मी विपास दास को इलाके में भाजपा का बैनर लगाने के क्रम में टीएमसी कर्मियों ने पिटाई कर दी. दिया. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल कराया गया. मेडिकल वार्ड में इलाजरत्त विपास से मिलने पार्षद आशा शर्मा सहयोगियों के साथ पहुंची.
लोकसभा क्षेत्रीय संयोजक प्रशांत चक्रवर्ती ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मोहिशिला के दक्षिणपाड़ा इलाके में बैनर बांधने के क्रम में भाजपा कर्मी की पिटाई की गयी है. चिकित्सको के परामर्श के अनुसार उसको अस्पताल से लाकर दक्षिणपाड़ा में सभा करायी जायेगी.