कोलकाता : एक बच्ची को दुकान में बंद रखने के आरोप में लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. घटना गत शुक्रवार को पर्णश्री इलाके की है. पुलिस के अनुसार दुकान से श्रुति साधुखां (7) को बाहर निकालने के बाद लोगों ने सद्दाम हुसैन (23) नामक युवक को पीटा.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. सद्दाम के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी. उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा हुई. घटना के बाद बच्ची की मां कल्पना साधुखां ने मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. इधर, सद्दाम के पक्ष से भी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है.