11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामपुर के एक परिवार पर बिहार पुलिस का अत्याचार, घर में तोड़फोड़ व महिलाओं से मारपीट का लगा आरोप

इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस की बिना अनुमति के जिला तृणमूल श्रमिक संगठन के उपाध्यक्ष के घर बिहार पुलिस ने छापा मारा. महिलाओं के साथ मारपीट, घर में तोड़फोड़ का भी बिहार पुलिस पर आरोप लगा है. ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस को दौड़ाकर भगाया. हालांकि ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के एक […]

इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस की बिना अनुमति के जिला तृणमूल श्रमिक संगठन के उपाध्यक्ष के घर बिहार पुलिस ने छापा मारा. महिलाओं के साथ मारपीट, घर में तोड़फोड़ का भी बिहार पुलिस पर आरोप लगा है.
ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस को दौड़ाकर भगाया. हालांकि ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के एक अधिकारी को पकड़ लिया. उसे पांजीपाड़ा पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है. पांजीपाड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि जिला आईएनटीटीयूसी के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा के घर पर रविवार सुबह 10 बजे बिहार के किसनगंज थाना से विशाल पुलिस बल पहुंची. गुलाम मुस्तफा का घर ग्वालपोखर थाना के बालुरचोखा गांव में है. परिवार वालों ने गिरफ्तारी का वारंट देखना चाहा तो पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने तलाशी के नाम पर मुस्तफा के कमरे में घुसकर तोड़फोड़ मचाया. फिर घरवालों की चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों की भीड़ को देखकर बिहार पुलिस वहां से निकल गयी. रंजन शर्मा नामक एक पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पांजिपाड़ा पुलिस को सौंप दिया.
पकड़े गये बिहार पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुलाम मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज है. इसलिए उसे गिरफ्तार करने वह पहुंचे थे. लेकिन घर में तोड़फोड़ का आरोप झूठा है. पांजिपाड़ा पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस को बिना बताये बिहार पुलिस रेड करने आयी थी. ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई है. पांजिपाड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें