27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के दो जिलों में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या

अलीपुरद्वार/ इस्लामपुर : उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में मंगलवार रात को दो अलग-अलग घटनाओं में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. पहली घटना अलीपुरद्वार जिले के अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक के तपसीखाता स्थित जयबांग्ला हाट की है, जहां एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या से माहौल गर्म हो उठा है. आरोप है […]

अलीपुरद्वार/ इस्लामपुर : उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में मंगलवार रात को दो अलग-अलग घटनाओं में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. पहली घटना अलीपुरद्वार जिले के अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक के तपसीखाता स्थित जयबांग्ला हाट की है, जहां एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या से माहौल गर्म हो उठा है.

आरोप है कि तृणमूल की गुटबाजी के चलते तुषार बर्मन की हत्या हुई. एक समय वह सिविक वॉलेंटियर हुआ करता था. उसके सिर से सटाकर गोली मारी गयी है. हत्या का आरोप परोरपाड़ ग्राम पंचायत के उप-प्रधान शंभुनाथ राय पर लगा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उप-प्रधान शंभुनाथ राय मृतक तुषार बर्मन के छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहे थे. खबर पाकर तुषार जयबांग्ला हाट पहुंचा. इस पर उप-प्रधान ने अपने दलबल के साथ तुषार पर हमला बोल दिया और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया.
खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो तृणमूल के एक हिस्से ने पुलिस का घेराव कर विरोध जताया. लोगों ने सड़क पर टायर भी जला दिये. लोगों ने शव को रखकर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया.
इस घटना को लेकर बुधवार को तपसीखाता में अघोषित बंद की स्थिति रही. इलाके के लोग आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अलीपुरद्वार के तृणमूल जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा ने बताया कि उन्हें रात में घटना की जानकारी मिली. वह पूरे मामले की जानकारी लेने घटनास्थल पर जा रहे हैं.
दूसरी घटना, उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला थाने के हसन गांव की है. कीर्तन से लौटते समय एक तृणमूल कार्यकर्ता पर गोली चलायी गयी. स्थानीय लोग उन्हें इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुबोध बाइन है. उसके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी है. खबर पाकर ग्वालपोखर के विधायक तथा मंत्री गुलाम रब्बानी अस्पताल पहुंचे.
जानकारी मिली है कि पिछले दो दिनों से हसन गांव में नाम संकीर्तन चल रहा था. मंगलवार देर रात सुबोध बाइन कीर्तन सुनने के बाद पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. उसी समय उनके सिर पर गोली मारी गयी. दालखोला पुलिस के पास मृतक के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करवायी गयी है. वहीं तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि गोली चलानेवाले को पहचान लिया है.
उसका नाम उत्तम सरकार है और वह इलाके का भाजपा कार्यकर्ता है. दूसरी तरफ, जिला भाजपा महासचिव सुरजीत सेन ने कहा कि घटना में भाजपा का हाथ नहीं है. यह तृणमूल के गुटीय विवाद का परिणाम है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें