Advertisement
बंगाल पुलिस ने गिरिडीह से साइबर अपराधी को दबोचा
कोलकाता/ गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर गांव से साइबर अपराध के आरोप में बंगाल पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह दौलत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया. उसे गिरफ्तार कर लोकाय थाना लाया गया. वहां उसके परिजन व सहयोगियों ने थाना के सामने जमकर विरोध किया. सूचना मिलने पर लोकाय थाने से […]
कोलकाता/ गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर गांव से साइबर अपराध के आरोप में बंगाल पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह दौलत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया.
उसे गिरफ्तार कर लोकाय थाना लाया गया. वहां उसके परिजन व सहयोगियों ने थाना के सामने जमकर विरोध किया. सूचना मिलने पर लोकाय थाने से आरोपित व बंगाल पुलिस टीम को इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एस्कॉर्ट कर तिसरी तक पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, बंगाल के कोलकाता अंतर्गत लेक थाने में मंजुला दत्ता के खाते से एक लाख 50 हजार रुपये निकाले जाने की शिकायत बीते 11 नवंबर को की गयी थी. इसके तहत साइबर अपराध से संबंधित एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी थी और एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था.
उससे पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि लोकाय के दौलत कुमार मंडल के मुंबई में आइडीएफसी व धनबाद में कोटेक महेंद्रा बैंक के खाते में एक लाख 10 हजार रुपया ट्रांसफर किया गया है. एक खाते को फ्रिज कर दिया गया है.कोलकाता पुलिस मानना है कि गिरफ्तार युवक साइबर क्राइम गिरोह का सदस्य है. बंगाल पुलिस की टीम में आईओ संजय कॉल, अमित सह, एजाज खान आदि शामिल थे.
परिजनों ने किया जमकर विरोध
लोकाय थाना में गिरफ्तार कर लाए गए साइबर आरोपित को छुड़ाने के लिए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि पुलिस व प्रेस को भी धमकी दी गयी और आरोपित दौलत को किसी भी हाल में बंगाल पुलिस को नहीं ले जाने देने की चुनौती दे डाली. बंगाल पुलिस ने इसकी सूचना अंचल निरीक्षक कुलदीप राम को दी.
लोकाय थाने में इंस्पेक्टर कुलदीप राम, देवरी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी व जवानों के पहुंचते ही विरोध कर रहे परिजन वहां से भाग निकले. उक्त केस के आइओ संजय कौल ने बताया कि कोलकाता कोर्ट से वारंट लेकर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement