31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों से 2500 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, चिटफंड कंपनी का प्रबंध निदेशक हुआ गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाने की पुलिस ने लगभग 2500 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला मामले में चिटफंड कंपनी वियर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एमडी का नाम गोपाल दलपति है. बुधवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पुलिस रिमांड […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाने की पुलिस ने लगभग 2500 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला मामले में चिटफंड कंपनी वियर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एमडी का नाम गोपाल दलपति है. बुधवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2007 से लेकर 2014 तक सात सालों के दरम्यान पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में कंपनी ने अपनी शाखाएं खोल रखी थीं. कंपनी ने धनराशि दोगुनी करने के नाम पर ग्राहकों से रुपये जमा लिये. 2007 में कोलकाता, मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली समेत कई जिलों में दफ्तर खोले थे. साल 2014 तक बड़े पैमाने पर ग्राहकों से कंपनी ने रुपये उठाये.

इसके बाद अपने सारे दफ्तर बंद कर कंपनी के सभी लोग फरार हो गये. सेबी ने इसकी शिकायत दर्ज करायी, फिर मामले की जांच शुरू हुई. सेबी ने बहुत पहले ही इस कंपनी के खिलाफ 2500 करोड़ के वित्तीय घोटाले का मामला दायर किया. दमदम थाने में दर्ज इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की तलाश में थी. मंगलवार की रात को कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार एमडी से पूछताछ के बाद मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. मामले में शामिल कंपनी के अन्य अधिकारियों की भी तलाश की जा रही है. सेबी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें