Advertisement
आसनसोल : श्रम के नाम पर कर रहे थे चंदाखोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत न्यू घूसिक कोलियरी संलग्न इलाके में खुद को आश्रम का प्रतिनिधि बताकर चंदा संग्रह कर रहे दो युवकों को स्थानीय युवकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि दोनों युवक खुद को आश्रम प्रतिनिधि बताकर पिछले तीन दिनों से कोलियरी, इंदिरा कॉलोनी, शिव मंदिर इलाके में […]
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत न्यू घूसिक कोलियरी संलग्न इलाके में खुद को आश्रम का प्रतिनिधि बताकर चंदा संग्रह कर रहे दो युवकों को स्थानीय युवकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि दोनों युवक खुद को आश्रम प्रतिनिधि बताकर पिछले तीन दिनों से कोलियरी, इंदिरा कॉलोनी, शिव मंदिर इलाके में इसीएल के आवासों एवं दुकानों में जाकर चंदा एकत्रित कर रहे थे.
बुधवार को इंदिरा कॉलोनी में चंदा संग्रह कर रहे युवक को चंदा देने के बाद जब स्थानीय युवकों ने आश्रम का पता, उसका नाम और पहचान पत्र मांगा तो दोनों युवक सही जबाब नहीं दे सके. अन्य युवकों ने कहा कि दोनों पहले आसनसोल मुंशी बाजार इलाके का निवासी और छोटू, सोनू नाम बता रहे थे. फिर अपना नाम संतोष, अजीत बता रहे थे.
पहचान पत्र मांगे जाने पर उसका नाम और पता बताये गये पते से अलग निकलने पर युवकों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस गिरफ्त में युवकों ने बताया कि वे आसनसोल बस्तीन बाजार के होटल में ठहरे हुए हैं. पुलिस उन्हें लेकर उस होटल में पहुंची. आसनसोल साउथ थाना प्रभारी सुदीप्त प्रमाणिक ने कहा कि अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement