Advertisement
कोलकाता : छह दिनों तक मां के शव के साथ रहा बेटा
कोलकाता : महानगर के बहुचर्चित रॉबिंसन स्ट्रीट जैसी घटना सोमवार को साल्टलेक के बीइ ब्लॉक में देखने को मिली. मां की मौत के बाद उसके शव को पिछले छह दिनों से घर में रखने का मामला सामने आया है. शव के विकृत होकर दुर्गंध आने के बाद घटना का खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों ने घटना […]
कोलकाता : महानगर के बहुचर्चित रॉबिंसन स्ट्रीट जैसी घटना सोमवार को साल्टलेक के बीइ ब्लॉक में देखने को मिली. मां की मौत के बाद उसके शव को पिछले छह दिनों से घर में रखने का मामला सामने आया है. शव के विकृत होकर दुर्गंध आने के बाद घटना का खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर से वृद्धा का सड़ा-गला शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने वृद्धा के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बेटे का नाम मैत्रो भट्टाचार्य बताया गया है. पुलिस को उसने बताया कि उसकी मां की छह दिनों पहले मौत हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम कृष्णा भट्टाचार्य (75) है. वह साल्टलेक के बीइ ब्लॉक के 220 नंबर मकान में रहती थी. पिछले कुछ दिनों से ही घर से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद सोमवार तड़के लोगों को संदेह हुआ.
इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस को दी. बताया जाता है कि मैत्रो भट्टाचार्य के पिता गौर भट्टाचार्य एसएसकेएम में डॉक्टर थे. उनकी मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. मां कृष्णा भट्टाचार्य खालसा हाई स्कूल में शिक्षिका थीं. बताया जाता है कि पड़ोसियों से भी उनके संबंध अच्छे नहीं थे.
बिडन स्ट्रीट निवासी तरुण कुमार पोरेल ने सबसे पहले पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस को उसने बताया कि कृष्णा की मौत की जानकारी खुद मैत्रो ने ही उसे दी. उसने बताया कि उसकी मां की मौत छह दिन पहले हो गयी है. इसके बाद ही उसने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि बेटा मैत्रो भट्टाचार्य ने पूछताछ में बताया है कि छह दिनों पहले उसकी मां की मौत हुई थी और तब से वह घर में उनके शव के साथ रहा. उनकी मौत कैसे हुई, पुलिस इन सारे तथ्यों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है.
मालूम हो कि जून, 2015 को पार्थ दे के पिता का शव रॉबिंसन स्ट्रीट स्थित मकान के बाथरूम से जली हुई अवस्था में मिला था. उसके दूसरे ही दिन घर के बेड पर बहन देवयानी दे तथा दो पालतू कुत्तों का सड़ा-गलाा शव बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement