Advertisement
कोलकाता : संतान नहीं होने से गृहवधू पर अत्याचार, कर ली खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार
कोलकाता : बागुइहाटी थाना क्षेत्र के बिराटी स्थित रवींद्रपथ इलाके में एक गृहवधू द्वारा खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम अंतरा एस आचार्य (40) है. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि शादी के बाद संतान […]
कोलकाता : बागुइहाटी थाना क्षेत्र के बिराटी स्थित रवींद्रपथ इलाके में एक गृहवधू द्वारा खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम अंतरा एस आचार्य (40) है. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि शादी के बाद संतान नहीं होने पर विवाहिता पर तरह-तरह से अत्याचार किया जा रहा था और खुदकुशी के लिए बाध्य कर दिया गया, जिससे उसने खुदकुशी कर ली.
पुलिस ने उसके पति सुरजीत सरकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, अंतरा की शादी 6 फरवरी, 2006 को सुरजीत सरकार से हुई थी. शादी के बाद संतान नहीं होने से उस पर तरह-तरह से अत्याचार किया जाता था. मृतका के पिता रंजीत आचार्य का आरोप है कि उनकी बेटी पर अत्याचार करने के साथ उसे आत्म करने के लिए मजबूर किया जाता था.
बताया जाता है कि गत 28 नवंबर को बागुइहाटी थाना क्षेत्र के स्पेस टावर स्थित अपने घर में उसने फंदा लगा लिया. अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गयी. परिवारवालों ने जांच की मांग करते हुए सोमवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 306/34 के तहत मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement