- अनिंदिता ने गुनाह कबूला, गिरफ्तार
- आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश
- हत्या के षड्यंत्र में दो और लोगों के हाथ होने का संदेह
Advertisement
कोलकाता : अनिंदिता ने कबूला गुनाह, चार्जर के तार से गला दबाकर की थी वकील की हत्या
अनिंदिता ने गुनाह कबूला, गिरफ्तार आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश हत्या के षड्यंत्र में दो और लोगों के हाथ होने का संदेह कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत बीबी ब्लाक स्थित कलकता हाईकोर्ट के वकील रजत कुमार दे की संदिग्ध मौत मामले में एक सप्ताह के अंदर ही रहस्य से पर्दा […]
कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत बीबी ब्लाक स्थित कलकता हाईकोर्ट के वकील रजत कुमार दे की संदिग्ध मौत मामले में एक सप्ताह के अंदर ही रहस्य से पर्दा उठ गया. इस मामले में शुरू से ही संदेह के घेरे में रही रजत की पत्नी अनिंदिता पाल दे ने अंतत: अपना गुनाह कबूल कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसी ने मोबाइल चार्जर के तार से रजत की गला दबाकर हत्या की थी.
शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने अनिंदिता को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इधर विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित ज्वालगी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302/201/34/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस हत्या की साजिश में और भी लोगों के हाथ होने का संदेह जताया गया है. जल्द ही उनके बारे में भी पता चल जायेगा.
क्या है घटना
घटना गत 25 नवंबर की तड़के हुई थी. घर में वकील का शव बरामद किया गया था. शुरू में संदिग्ध हालत में मौत का मामला दर्ज किया गया था लेकिन मृतक के पिता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. घटना के दिन रजत के पिता को फोन पर जानकारी दी गई थी कि रजत अचेत अवस्था में है, इसके बाद रजत के पिता के पहुंचते ही रजत को न्यूटाउन के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
लेकिन रजत के पिता को संदेह हुआ कि उसकी हत्या की गई है, उसे अनिंदिता अस्पताल नहीं लेकर गई थी, फिर अनिंदिता से पूछताछ में कई बार बयान बदलाव देखा गया. इसके बाद पुलिस का संदेह धीरे-धीरे यकीन में बदलता गया.
घर में ही डॉक्टर बुलाकर चेक कराया गया, मर गया था रजत
पूछताछ में ही पता चला कि अनिंदिता ने डॉक्टर को बुलाया था और डॉक्टर ने घर में ही रजत को चेक किया, तो पता चला कि वह मर गया है. अनिंदिता ने दावा किया था कि वह पहले अस्पताल लेकर गई थी लेकिन रजत के पिता ने संदेह के आधार पर आरोप लगाया था कि अनिंदिता रजत को अस्पताल नहीं ले गई थी. उसी ने हत्या की है. बयानों में मतभेद के आधार के पर ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की.
षड्यंत्र में और दो लोगों का हाथ!
इधर पूछताछ में पता चला है कि रजत के घर और दो लोगों का अक्सर आना-जाना लगा रहता था. इनमें पुलिस उस डॉक्टर का पता लगा रही है, जिसे घटना के बाद रजत की पत्नी ने चेक करने के लिए घर में बुलाई थी.इधर रजत की पत्नी अनिंदिता ने बयान में रजत के कुछ गलत कार्य बताये है. हालांकि पुलिस को रजत के बारे में दिये उसके बयानों पर संदेह है. पुलिस दोनों तथ्यों पर गौर कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement