Advertisement
पति की मारपीट के बाद महिला ने जहर खाया, मौत
मालदा : अवैध प्रेम संबंध का प्रतिवाद करने पर पति द्वारा बुरी तरह मारे-पीटे जाने से आहत पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के घरों में भारी तोड़फोड़ मचायी. इन लोगों ने सड़क पर प्रतिवाद करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के […]
मालदा : अवैध प्रेम संबंध का प्रतिवाद करने पर पति द्वारा बुरी तरह मारे-पीटे जाने से आहत पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के घरों में भारी तोड़फोड़ मचायी. इन लोगों ने सड़क पर प्रतिवाद करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना के बाद मालदा शहर के कृष्णपल्ली इलाके की शांति कॉलोनी में उत्तेजना है. तोड़फोड़ की घटना के बाद आरोपी पति और उसकी प्रेमिका भाग गये हैं.
वहीं इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्र के अनुसार मृत गृहिणी का नाम लक्खी अधिकारी (38) है. कई साल पहले लक्खी अधिकारी का विवाह इलाके के निवासी मदन अधिकारी के साथ हुआ था. इनके दो बेटे भी हैं. मदन अधिकारी की हान्टा कालीबाड़ी मोड़ इलाके में स्टेशनरी की एक दुकान है.
थाने में दर्ज शिकायत में मृत महिला की मां आरती राय चौधरी ने बताया कि उनके दामाद मदन अधिकारी का इलाके के ही एक महिला शांति दास के साथ विवाहेत्तर संबंध कायम हो गया था. घटना के रोज दामाद उनकी बेटी के सारे गहने लेकर अपनी प्रेमिका को दे आया था. जब उनकी बेटी ने इसका प्रतिवाद किया तो मदन अधिकारी ने उसे बुरी तरह से पीटा.
उसके बाद ही लक्खी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. उधर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने बताया कि विवाहेत्तर संबंध का प्रतिवाद करने पर महिला की पिटायी की गई थी. उसके बाद ही लक्खी अधिकारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस सिलसिले में दामाद मदन अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है. घटना के बाद से आरोपी मदन अधिकारी और शांति दास फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement