कोलकाता : अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में दिनदहाड़े तृणमूल कर्मी सतीश मिश्रा को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से सतीश मिश्रा को बैरकपुर के बीएनबोस अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना दोपहर 12 बजे के करीब टीटागढ़ के ब्रह्मस्थान इलाके में घटी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. वारदात से गुस्साये लोगों ने ब्रह्मस्थान इलाके में माकपा समर्थक के घर और भाजपा कार्यालय में तोडफोड़ की. हालात काबू में करने के लिए पुलिस बल व रैफ को उतारा गया.
जानकारी के अनुसार, घटना के समय सतीश तालपुकुर के मूचीपाड़ा में आयोजित काली पूजा की तैयारी को लेकर सोसाइटी के सदस्यों के साथ बात कर रहे थे. उसी दौरान अचानक हथियारों से लैस दो बदमाश आये और दो गोली चलायी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सतीश को एक गोली दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी, जबकि दूसरी गोली पीठ में लगी. गोली लगने से सतीश वहीं गिर गये.
वह 21 नंबर वार्ड के टीएमसी कर्मी हैं. वह स्थानीय एक कारखाने में सुपरवाइजर का काम करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने इस घटना के पीछे माकपा समर्थित अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया है. मामले में भोला प्रसाद व कलुआ समेत तीन लोगों के खिलाफ टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी गया है.
शक के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . इलाके में तनाव की स्थिति को देखते पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने 21 नंबर वार्ड के पार्षद मनीष शुक्ला को लक्ष्य कर लोगी चलायी थी लेकिन गोली पार्षद को न लगकर सतीश को लग लयी. मालूम हो इससे पहले भी कई बार मनीष शुक्ला पर हमला हो चुका है.
