Advertisement
मोटरसाइकिल छिनताई गिरोह का पर्दाफाश, बाइक व टोटो जब्त, छह गिरफ्तार
कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल और टोटो छिनतई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नौ मोटरसाइकिलें एवं तीन टोटो बरामद किये गये हैं. रविवार को कूचबिहार के आरक्षा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिये एसपी भोलानाथ […]
कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल और टोटो छिनतई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नौ मोटरसाइकिलें एवं तीन टोटो बरामद किये गये हैं. रविवार को कूचबिहार के आरक्षा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिये एसपी भोलानाथ पांडे ने इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने बीते एक महीने में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दिनाजपुर और अन्य इलाकों से इन मोटरसाइकिलों और टोटो की छिनतई की थी. गिरफ्तार लोगों में से चार आरोपी छिनतई के काम लिप्त थे, जबकि दो चोरी का माल खरीदने पहुंचे थे.
एसपी ने बताया कि छिनतई करने वाले किसी बहाने से मोटरसाइकिल पर बैठ जाते थे और इसके बाद चालक के हाथ-पैर बांधकर उन्हें कहीं फेंक देते थे. इसके बाद मोटरसाइकिल लेकर छिनतईबाज चंपत हो जाते थे. ठीक इसी तर्ज पर टोटो की भी छिनतई की जाती थी. टोटो को भाड़ा पर लेकर किसी निर्जन इलाके में ले जाया जाता था और वहां टोटो लूट लिया जाता था. पुलिस को काफी दिनों से इस बारे में खबर मिल रही थी.
पूरे गिरोह को पकड़ने के लिये जिला पुलिस ने एक स्पेशल टीम भी बनाई थी. इस महीने की 25 तारीख से पुलिस लगातार गिरोह के सदस्यों के पीछे लगी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गिरोह का सरगना माथाभांगा निवासी संजीत सरकार है. पुलिस ने संजीत के साथ-साथ प्रसेनजीत बर्मन, अशोक बर्मन, दुलाल बर्मन को भी दबोचा.
अशोक और दुलाल बर्मन का घर भी माथाभांगा में ही है. वहीं प्रसेनजीत का घर माथाभांगा दो नंबर ब्लॉक घोक्साडांगा इलाके में है. चोरी का माल लेने पहुंचे जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी शिनाख्त श्यामल राय और शंभू राय के रूप में हुयी है. दोनों जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके के निवासी हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका जाल कहां तक फैला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement