मालदा : एक तृणमूल कार्यकर्ता का कान काट लेने का आरोप भाजपा से जुड़े समाजविरोधी तत्वों पर लगा है. गुरुवार रात यह घटना वैष्णवनगर थाने की बाखराबाद ग्राम पंचायत के सबदलपुर गांव में घटी है. इस घटना के संबंध में घायल तृणमूल कार्यकर्ता के परिवार ने लिटन सरकार, जगदीश सरकार, छोटन सरकार समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल का नाम सुजन सिंह (22) है. गुरुवार रात पुराना बकाया पैसा नहीं देने के आरोप में उस पर हमला किया गया. परिवार के लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुराने बकाया के नाम पर भाजपा से जुड़े समाजविरोधी तत्वों ने उस पर हमला किया और धारदार हथियार से उसके दाहिने कान पर वार किया. साथ ही लोहे की रॉड से भी उसे पीटा गया.
ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले. घायल सुजन के बड़े भाई सदय सिंह ने कहा कि हमलोग तृणमूल के लिए काम करते हैं, इसलिए सुजन पर हमला किया गया. बाखराबाद ग्राम पंचायत पर इस बार भाजपा ने कब्जा किया है जिसके बाद से इलाके में उसके लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना भाजपा के पंचायत सदस्य के सामने हुई, लेकिन उन्होंने सुजन को बचाने के लिए कुछ नहीं किया.
सुजन सिंह तृणमूल के लिए काम करने के साथ-साथ बाइक मिस्त्री भी है. तीन महीने पहले उसने लिटन सरकार की मोटरसाइकिल का काम करने के लिए 1500 रुपये एडवांस लिये थे. इसी पैसे को लौटाने की बात कहते हुए सुजन पर हमला किया गया. बाद में इलाके के लोगों ने उसे बचाकर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. अमित दॉ ने बताया कि घायल युवक के कान का एक हिस्सा कट गया है. इमरजेंसी ऑपरेशन करके कटे हुए हिस्से को जोड़ दिया गया है. इस घटना के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि पंचायत चुनाव के समय से ही भाजपा से जुड़े समाजविरोधी तत्व इलाके में आतंक फैला रहे हैं. पुलिस को आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. इस मामले में एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
