दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा महकमा में राजनीतिक अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है. तृणमूल कांग्रेस एक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ और बमबाजी की गयी. कई राउंड गोलियां हवा में चलायी गयीं और एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या की कोशिश की गयी. सोमवार रात दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक की बूड़ीरहाट-2 ग्राम पंचायत के मर्नेया बाजार में यह घटना घटी.
दूसरी तरफ इसी ब्लॉक की एक अन्य ग्राम पंचायत से भी दो बम बरामद किये गये, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मर्नेया बाजार स्थित तृणमूल कार्यालय और एक दुकान में तोड़फोड़ की गयी. इसके बाद बाजार से लगे इलाके में बमबाजी और हवा में फायरिंग की गयी. इसी दौरान बदमाशें ने एक युवक मानिक राय (28) की हत्या की कोशिश की गयी.
उस युवक को धारदार हथियारों के वार से लहूलुहान करने के बाद बदमाश बम फोड़ते हुए भाग निकले. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका वहीं इलाज चल रहा है. खबर पाकर साहेबगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने मंगलवार की सुबह मर्नेया बाजार तृणमूल कार्यालय के सामने से बम भी बरामद किया. घटना के संबंध में दिनहाटा एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात कर इस घटना के पीछे जो लोग हैं उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
किशामत दस ग्राम पंचायत से दो बम बरामद
मंगलवार की सुबह दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक की ही किशामत दस ग्राम पंचायत के 7/ 149 नंबर बूथ के टियादह इलाके से दो बम बरामद किये गये. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बम रखे देख पुलिस को खबर दी. खबर पाकर साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बम अपने साथ ले गयी. एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने बताया कि पुलिस ने जो बम बरामद किये हैं वे खिलौना चॉकलेट बम हैं.
देसी पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार
मालदा. हरिश्चंद्र थाने की पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एक राउंड कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. सोमवार देर रात हरिश्चंद्रचुर के डुमुरिया पुल से उसकी गिरफ्तारी हुई. मंगलवार को चांचल महकमा अदालत ने उसे पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रुहुल आमिन (35) है. उस पर बमबाजी, छिनतई, हत्या आदि के कई मामले पहले से दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सोमवार देर रात गुप्त सूत्र से मिली खबर के आधार पर सादा पोशाक में पुलिस ने अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया.
