Advertisement
इस्लापुर गोलीकांड की हो न्यायिक जांच
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने इस्लामपुर के द्वारीभीट में हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की है. इस गोलीकांड में आंदोलन कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. आरोप है कि दोनों छात्रों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है. […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने इस्लामपुर के द्वारीभीट में हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की है. इस गोलीकांड में आंदोलन कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. आरोप है कि दोनों छात्रों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है. इसी को लेकर अशोक भट्टाचार्य राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है तथा पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अपने पत्र में अशोक भट्टाचार्य में मुख्यमंत्री की जर्मनी यात्रा पर भी सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जर्मनी के दौरे पर जब गई थी तो राज्य में कई अप्रिय घटनाएं घटी. जिसमें माझेरहाट में पुल गिरना,कोलकाता केएक बाजार में आग लगने की घटना शामिल है. इसके साथ ही इस्लामपुर में गोलीकांड की घटना घटी.उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गोलीकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की.
साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग भी रखी. अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि स्कूलों में अभी भी काफी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इनको भरने की कोशिश नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री को शिक्षकों के विभिन्न खाली पदों को भरने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस पर अत्याचार करने का भी आरोप लगाया. पत्र में अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि द्वारीभीट गांव में पुलिस अत्याचार कर रही है.
लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यह सब तत्काल बंद होना चाहिए. सरकार के प्रति वहां के लोगों में काफी रोष है .आम लोगों को डराना धमकाना बंद करना होगा. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की मांग की और पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़ा किया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement