Advertisement
मालदा. प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने ले ली पति की जान
मालदा : पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले अक्सर आते हैं, लेकिन इस बार एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इतनी बड़ी यह घटना अवैध संबंध की वजह से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी का किसी के साथ अवैध संपर्क था जिसकी जानकारी पति को हो […]
मालदा : पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले अक्सर आते हैं, लेकिन इस बार एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इतनी बड़ी यह घटना अवैध संबंध की वजह से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी का किसी के साथ अवैध संपर्क था जिसकी जानकारी पति को हो गई थी. इसी वजह से उस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
यह घटना कालियाचक थाना के नाजीरपुर कुरती मोड़ इलाके में घटी है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी भी फरार है. मृतक का नाम मोहम्मद उर्फ सेनू (42) बताया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से राज मिस्त्री था और दूसरे राज्य में काम करता था. 20 साल पहले उसकी शादी सुजापुर के चामाग्राम की रहने वाली अजीमा बीबी के साथ हुई थी. वर्तमान में दोनों के तीन बच्चे भी हैं जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. ईद के मौके पर मोहम्मद अपने घर आया था. यहां आने पर उसे पता चला कि पड़ोस के युवक के साथ उसकी पत्नी का अवैध संपर्क है.
इसी का उसने विरोध किया था. आरोप है कि अजीमा बीबी ने अपने प्रेमी मुरसेलिंग के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सोमवार को मोहम्मद का शव घर के अंदर से ही बरामद किया गया. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, घटना की सूचना कालियाचक थाने को दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव के लोगों ने ही पति के हत्या के आरोपी अजीमा बीबी को पकड़ कर कालियाचक थाना पुलिस के हवाले कर दिया. प्रेमी मुरसेलिंग फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
खून से सना गमछा बरामद
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर खून से सना एक गमछा बरामद किया गया है. संभवत: इसी गमछे से सांसद बंद कर मोहम्मद की हत्या की गई है. गांव वालों का कहना है कि मृतक की पत्नी का पड़ोस के युवक के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध था. इसको लेकर कई बार गांव में सालिसी सभा भी की गई थी.
ईद के मौके पर जब पति मोहम्मद घर आया तब उसे पत्नी के करतूतों की जानकारी मिली. उसने इसका विरोध किया और आखिरकार उसकी जान ले ली गई. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया है कि मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement