Advertisement
अपहृत हाइवा का सुराग पांच दिन बाद भी नहीं, नितुरिया थाना इलाके से कार सवार लोगों ने किया था अपहरण
सांकतोड़िया : नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर कुछ लोगों द्वारा बुधवार को हाइवा को हाईजैक किये जाने के बाद हाइवा मालिकों ने शनिवार की रात सांकतोड़िया फांड़ी परिसर पहुंचकर सहायता की गुहार लगाई. दूसरे थाना का मामला होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने नितुरिया थाने में प्राथमिकी कराने का सुझाव […]
सांकतोड़िया : नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर कुछ लोगों द्वारा बुधवार को हाइवा को हाईजैक किये जाने के बाद हाइवा मालिकों ने शनिवार की रात सांकतोड़िया फांड़ी परिसर पहुंचकर सहायता की गुहार लगाई. दूसरे थाना का मामला होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने नितुरिया थाने में प्राथमिकी कराने का सुझाव दिया, वाहन मालिक सुरेंद्र साव, निमाई पासवान, मुरारी सिंह, राजेश प्रसाद, सूरज नोनिया, पवन पासवान, सज्जन सिंह आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि हाईवा वाहन के हाईजैक हुए पांच दिन बीत गए हैं और गाड़ी मालिक मामला दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. इससे वाहन मालिकों में गहरा असंतोष है. उनका कहना है कि पुलिस सबूत मांग रही है कि हाईवा इसी क्षेत्र से चोरी गये हैं. नितुरिया थाना पुलिस का कहना था कि यहां कोई ऐसी घटना नहीं घटी है. इस दौरान राधानगर निवासी सह हाईवा मालिक सुरेंद्र साव ने बताया कि बुधवार को उनका हाईवा नितुरिया थाना क्षेत्र के दामोदर इस्पात आयरन कारखाना छाई लोड करने जा रहा था.
नितुरिया थाना क्षेत्र के पारबेलिया रेलवे लाईन से थोड़ी दूर एक स्वीफ्ट कार पर सवार चार लोगों ने ओवरटेक कर उसे रोका और अपना परिचय फाइनेन्सर का आदमी के रूप में दिया. हाइवा का किस्त बकाया बताकर हाइवा ड्राइवर आजाद बाउरी को फाइनेन्सर से चलकर बात करने को कहा. चालक जब स्विफ्ट कार के पास गया तो उसे स्विफ्ट में बिठा लिया गया और हाइवा का चाबी ले कर साथ रहे दूसरे चालक को देकर सुभाष सेतू के रास्ते दुर्गापुर की ओर चल दिये.
वे लोग हाइवा चालक आजाद बाउरी को दुर्गापुर ले जाकर छोड़ दिया और हाइवा लेकर फरार हो गये. घर लौट कर चालक ने हाइवा मालिक को सूचना दी. जिसके बाद ही हाईवा मालिक ने नितुरिया थाना पहुंचकर घटना बताई और मामला दर्ज करने को कहा. पर थाना प्रभारी ने घटना इस क्षेत्र का नहीं होने की बात कह मामला दर्ज नहीं किया.
इस दौरान जिद करने पर घटना इस क्षेत्र की ही है सबूत लाने को कहा. गाड़ी मालिक ने हार नहीं मानी और सबूत के फेरे में जुट गये. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है. जिसमें बुधवार की सुबह करीब 8:37 पर हाईवा पार की है और कुछ ही देर बाद वापस लौटती दिखाई देता है. जबकि स्विफ्ट कार भी दिखाई देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement