हावड़ा : ऑटो सेे सलकिया जा रही एक महिला डॉक्टर के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक भी उसी ऑटो पर सवार था. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत डबसन रोड इलाके की है. पीड़िता के विरोध किये जाने पर चालक ने गाड़ी रोकी. डबसन रोड पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे आैर पीड़िता के बयान के अाधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मुस्ताफिर रहमान (31) है. शनिवार को आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, बेलूड़ की रहने वाली डॉक्टर शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सलकिया आने के लिए हावड़ा स्टेशन के पास ऑटो पर सवार हुई थी. डॉक्टर के पास की सीट पर मुस्ताफिर रहमान बैठा था. पीड़िता के अनुसार, युवक का हाथ उसके बदन पर बार-बार लग रहा था. शुरुआत में उसे लगा कि शायद जगह कम होने के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन बाद में युवक की यह हरकत लगातार जारी रही. हावड़ा एसी मार्केट के पास ऑटो पहुंचते ही चालक ने गाड़ी रोक दी. ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ आइपीसी 354, 354 (ए) सहित अन्य धाराएं भी दर्ज की गयी हैं.