Advertisement
तृणमूल व कांग्रेस समर्थकों में जमकर हुई गोलीबारी
चोपड़ा : पंचायत चुनाव के बाद भी राजनैतिक दलों के बीच टकराव रह रह कर शांत इलाकों को दहला दे रहा है. इसी तरह की एक घटना में मारपीट की घटना के बाद तृणमूल और कांग्रेसी समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. चोपड़ा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के जत्रागछ गांव में घटी घटना में एक […]
चोपड़ा : पंचायत चुनाव के बाद भी राजनैतिक दलों के बीच टकराव रह रह कर शांत इलाकों को दहला दे रहा है. इसी तरह की एक घटना में मारपीट की घटना के बाद तृणमूल और कांग्रेसी समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. चोपड़ा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के जत्रागछ गांव में घटी घटना में एक बालिका और दो महिलाओं समेत कुल सात लोग जख्मी हुए हैं.
घायलों को दलुआ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अस्पताल सूत्र के अनुसार एक बालिका और एक महिला की स्थिति नाजुक बनी रहने के बाद उन्हें उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बाकी का इलाज इस्लामपुर अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब लक्ष्मीपुर इलाके के बाजार में तृणमूल का एक कार्यकर्ता बाजार आया था. उसी दौरान कांग्रेसी समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की.
घटना के बाद वह किसी तरह वहां से भाग गया. उसके बाद आमिरुल जब चोपड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने जा रहा था उसी समय कांग्रेसियों ने घर पर हमला कर दिया. उसी दौरान जत्रागछ गांव में दोनों पक्षों से जमकर गोलीबारी हुई. इसी दौरान एक बालिका और दो महिलाओं समेत सात लोग जख्मी हो गये. जानकारी मिलने पर चोपड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इलाके में पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. घटना को लेकर चोपड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement