हावड़ा : विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में ग्रामीणों ने ससुरालवालों के घर में जमकर तोड़फोड़ की आैर सामान को तालाब में फेंक दिया. घटना आमता थाना अंतर्गत मुस्लिम पाड़ा में घटी है. आरोप है कि सोमवार सुबह पति आैर ससुरालवालों ने विवाहिता पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका का नाम मुमताज बेगम (23) है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया. इस घटना में पति शेख शहाबुल सहित तीन को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, मुमताज छह महीने की गर्भवती थी. उसकी नौ महीने पहले शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद रुपये लाने के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. सोमवार सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. इसी बीच स्थानीय लोगों ने चीखने की आवाज सुनी. लोगों ने देखा कि मुमताज आग में जल रही है. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की आैर सामानों को पास के तालाब में फेंक दिया.
