Advertisement
विमान की सीट के नीचे मिला 37.50 लाख रुपये का सोना
कोलकाता : बैंकॉक से आये एक विमान के अंदर यात्री सीट के नीचे 37 लाख 50 हजार 660 रुपये का सोना बरामद किया गया. घटना दमदम नेताजी शुभाष चंद्रबोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक से आये विमान की लैंडिंड के बाद जहाज के अंदर सुरक्षाकर्मी जांच कर रहे थे. इसी […]
कोलकाता : बैंकॉक से आये एक विमान के अंदर यात्री सीट के नीचे 37 लाख 50 हजार 660 रुपये का सोना बरामद किया गया. घटना दमदम नेताजी शुभाष चंद्रबोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक से आये विमान की लैंडिंड के बाद जहाज के अंदर सुरक्षाकर्मी जांच कर रहे थे.
इसी समय एक यात्री की सीट के नीचे मेटल कैप नुमा कुछ वस्तु पाया गया. तुरंत इसकी सूचना एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को दी गयी. उस मेटल रूपी कैप को खोलने पर सीट के नीचे से छह सोने के बिस्कुट मिले, जिसका वजन 1206 ग्राम था. सभी बिस्कुट जब्त कर लिये गये. जिस यात्री की सीट के नीचे वह पाया गया, उससे संपर्क करने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement