21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख के जाली नोटों संग तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के शहीद मीनार मैदान के निकट एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ मीठा लाल उर्फ मुकेश (47) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी को मेयो रोड के पास से पकड़ा गया. मीठा लाल राजस्थान के […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के शहीद मीनार मैदान के निकट एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ मीठा लाल उर्फ मुकेश (47) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी को मेयो रोड के पास से पकड़ा गया. मीठा लाल राजस्थान के उम्मादाबाद का रहनेवाला है.
उसके पास से दो-दो हजार रुपये के 50 जाली नोट जब्त किये गये. डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि 21 मई की रात को बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट से एसटीएफ की टीम ने 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों‍ से पूछताछ के बाद उन्हें मीठा लाल के नाम का पता चला. इसके बाद मीठा लाल की तलाश की जा रही थी.
अचानक मंगलवार शाम को पता चला कि मीठा लाल जाली नोट के साथ कोलकाता आया हुआ है. वह इन नोटों की सप्लाई के लिए राजस्थान जानेवाला है. इस जानकारी के बाद तलाशी अभियान चलाकर मध्य कोलकाता के शहीद मीनार मैदान के पास मेयो रोड से उसे गिरफ्तार किया गया. वह कहां से यह नकली नोट लेकर आया था और किन्हें सौंपनेवाला था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें