Advertisement
संदूक की चाबी हथिया कर डेढ़ किलो सोना ले भागा कर्मचारी
कोलकाता : दुकान में काम के दौरान संदूूक की चाभी हथियाकर डेढ़ किलो सोना गायब करने के आरोपी को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बिराटी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रतन पाल है. उसके पास से एक किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिये […]
कोलकाता : दुकान में काम के दौरान संदूूक की चाभी हथियाकर डेढ़ किलो सोना गायब करने के आरोपी को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बिराटी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रतन पाल है. उसके पास से एक किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुकान के एक पार्टनर ने मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उसने कहा था कि नरेश पाल नामक एक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में वह ज्वेलरी का धंधा इस दुकान में करते थे. दो दिन के लिए वह किसी काम से बाहर गये और अपने पार्टनर को दुकान संभालने को कहा था. उस समय दुकान के संदूक में डेढ़ किलो सोना रिजर्व रखा हुआ था. लौटकर वह आया तो संदूक से गहने गायब थे. खोजबीन करने के बावजूद जेवरात का पता नहीं चला.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संदिग्ध पार्टनर से पूछताछ हुई. इसके बाद आरोपी कर्मचारी रतन पाल से भी पूछताछ शुरू हुई. सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी के 12 ग्राम गहने बरामद कर लिये गये. उसने बताया कि काम के दौरान उसे संदूक की चाभी मिल गयी थी, उसी के सहारे वह मौका देख कर गहने गायब कर दिये. बाकी गहनों को बरामद करने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement